Disha Patani Firing Case: दिशा पाटनी फायरिंग मामले में 5वें आरोपी का एनकाउंटर, 2 को पुलिस ने पहले ही किया था ढेर

Disha Patani House Firing Case: यूपी के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में एक्शन जारी है। मामले में शामिल रेकी करने वाले पांचवें अपराधी रामनिवास उर्फ दीपू को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, बिहारीपुर नदी पुल के पास पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें 19 वर्षीय रामनिवास उर्फ दीपू गोली लगने से जख्मी हो गया। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

आरोपी रामनिवास उर्फ दीपू उर्फ दीपक निवासी बेडकला, थाना जैतारण, जनपद बियावर (राजस्थान) के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, 4 कारतूस और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस मुठभेड़ में मौके से एक अन्य आरोपी अनिल को भी दबोचा गया है। इसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, 4 खोखा कारतूस और कारतूस मिले। बताया गया है कि दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस बाइक पर थे। 

पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी फायरिंग की घटना से पहले दिशा पाटनी के घर की रेकी कर चुके थे। शाही थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इन लोगों को घेराबंदी में लिया। इसी दौरान मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

दो नाबालिग शूटर बागपत से गिरफ्तार

इससे पहले बागपत के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों नाबालिग हैं और इनके नाम नकुल सिंह और विजय तोमर हैं।  

बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर दो बार फायरिंग हुई थी। पहली बार 1 सितंबर और दूसरी बार 12 सितंबर को फायरिंग हुईं। 12 सितंबर की सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर करीब 9 राउंड फायरिंग की थी। हमले के बाद गैंग की ओर से इसकी जिम्मेदारी ली गई।

इस हमले को दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी के कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला बताया गया। घटना के बाद सीएम योगी ने दिशा पाटनी के पिता और पूर्व डएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया था।

पुलिस ने कैसे की आरोपियों की पहचान?

इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान की। पुलिस की मानें तो इस मामले को लेकर ढाई हजार सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। लगभग 250 होटल और ढाबों पर पूछताछ और सुराग हासिल किए गए हैं।



Source

blboddh@gmail.com

Writer & Blogger

All Posts
Previous Post
Next Post

ताज़ा खबरे

  • All Posts
  • इवेंट्स
  • ख़बरे
  • गैलरी
  • लखनऊ