Akhilesh Yadav: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो कश्मीर में घटना हुई है वह बहुत दुखद है। जो तस्वीर आ रही हैं, वीडियो आ रहे हैं, जो यूट्यूब पर सोशल मीडिया के माध्यम से या मैन स्ट्रीम मीडिया से जो वीडियो आ रहे हैं, बहुत गंभीर विषय है। इसलिए समाजवादी पार्टी और हम सब ने मिलकर तय किया है कि जो पार्टी मीटिंग है दिल्ली में है उसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव पार्टी का पक्ष रखेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी घटना की हम लोग निंदा करते हैं। सरकार ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। आतंकवादियों को कोई धर्म नहीं होता है, आतंकवादी किसी धर्म के नहीं होते उनका मुख्य मकसद यही है डर पैदा करना, टेरर पैदा करना और देश और प्रदेश का कारोबार को रोकना। वहां के लोगों को तकलीफ पहुंचाना वहां के लोगों को परेशानी पहुंचना, जिस तरह हम लोग देख रहे हैं पूरे देश में उसके खिलाफ गुस्सा है, जो घटना हुई है।
ऐसी घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को ऐसी घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए, क्योंकि देश का सवाल है, हमारे पूरे हिंदुस्तान, भारत, इंडिया का सवाल है। यहां के लोग मिलकर के साथ रहकर के दुनिया के बराबर चलना चाहते हैं। यह सुझाव भी हमारी की पार्टी की तरफ से होगा। जिस तरीके से सोशल मीडिया पर टारगेटेड और एनिमेशन के साथ-साथ पॉलीटिकल पार्टी के लीडर्स भी इस समाज में कैसे जहर घोल रहे हैं या किसी लीडर के बारे में कितना गलत कह सकते हैं, अगर वह भी चल रहा है वह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि उसे भी रोकना चाहिए। भाजपा के नेता अपने सोशल मीडिया पर जितना पैसा खर्च करते है उतना सुरक्षा पर खर्च करते तो क्या नहीं हो जाता।










